गायत्री परिवार ने मोक्षधाम में किया परिजन की स्मृति में पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
बैतूल बाजार- अपने परिजनों की स्मृति में पौधा लगाकर हम उनकी स्मृति को ताजा रख रखते है। हमारे परिजन के रूप में वह पौधा अपने होने का आभास कराता रहेगा। इस रूप में हम पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते है। ये विचार गायत्री परिवार के जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर ने  विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करते हुए बैतूल बाजार मोक्षधाम पर व्यक्त किये। 
वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार हमेशा वृहद रूप से पौधरोपण का कार्य करता है परंतु कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छोटे रूप से पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  स्वर्गीय श्री रामगोपाल वर्मा की स्मृति में उनके पुत्र डॉ अनन्त वर्मा द्वारा ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई तथा उनकी पुत्री श्रीमती रीता वर्मा और दामाद पीयूष वर्मा के हाथों पीपल का पौधा लगाया गया। गायत्री प्रज्ञापीठ के परिव्राजक पंडित विनायक धोटे द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शांतिपाठ किया गया। उन्होंने कहा कि अपने परिजनों की स्मृति में पौधरोपण से अन्य लोग प्रेरणा लेंगे और पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के अजय पवार, अनूप वर्मा, आशीष कोकने, सुरेश पांसे, डॉ भूपेंद्र राठौर, विक्रम इथापे, पंकज लोनारे, प्रदीप लोनारे,   खुशी वर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, विनोद बागड़े, धर्मेंद्र ख़ौसे, मनोज पवार, मयुर राठौर, राजेश कनाठे व हेमन्त धोटे पर्यावरण मित्र के रूप में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उपस्थित थे।